मिशन शक्ति अभियान: मंदिर में महिलाओं से अश्लील हरकत करने वाला मनचला गिरफ्तार

Share

जौनपुर। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सघन चेकिंग कर रही सिंगरामऊ पुलिस ने सोमवार की देर शाम एक मनचले को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

प्रभारी निरीक्षक सैयद हुसैन मुन्तजर के निर्देशन में उपनिरीक्षक चमन सिंह पुलिस टीम के साथ इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर, ग्राम पहितिया के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक मंदिर में दर्शन के लिए आई महिलाओं को देखकर अश्लील हरकतें कर रहा है और अभद्र गाने गा रहा है।

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में उसकी पहचान इन्द्रेश कुमार गौतम पुत्र लालबहादुर, निवासी ग्राम मरगूपुर, थाना बदलापुर, जनपद जौनपुर के रूप में हुई।

पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मु.अ.सं. 134/25, धारा 296 BNS, थाना सिंगरामऊ में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –

उपनिरीक्षक चमन सिंह
कांस्टेबल सतीश कसौधन
कांस्टेबल सौरभ सिंह
महिला कांस्टेबल चांदनी
महिला कांस्टेबल प्रिया शर्मा
महिला कांस्टेबल ज्योति शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!