नगर पालिका में करोड़ों की वित्तीय अनियमितता का आरोप, डीएम ने दिए जांच के आदेश

Share

चेयरमैन ने बताया निराधार, विपक्षी सभासद बोले-पारदर्शिता पर गहरा प्रहार

जौनपुर। नगर पालिका परिषद में वित्तीय अनियमितताओं का मामला गरमा गया है। मंगलवार को सभासद मुकेश सिंह के नेतृत्व में कई सभासदों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। आरोप है कि पालिका प्रशासन ने करोड़ों रुपये के बिल बोर्ड की स्वीकृति के बगैर पास कर सीधे ऑनलाइन भुगतान कर दिया।

जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीआरओ को जांच सौंपी है। वहीं, चेयरमैन मनोरमा मौर्या ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि विपक्षी सभासद निजी स्वार्थ साधने के लिए बेबुनियाद बातें फैला रहे हैं।

आरोपित भुगतान की सूची:

सभासदों का कहना है कि 12 अगस्त से 20 सितम्बर 2025 के बीच पालिका प्रशासन ने नियमों की अनदेखी करते हुए मनमाने तरीके से भुगतान किया।

12 अगस्त: ₹25,210/- का भुगतान:
19 अगस्त: ₹77,392/- की निकासी:
15 सितम्बर: ₹7,59,724/- का बिल पास:
20 सितम्बर: ₹5,23,986/- की निकासी:

आरोप है कि इसी अवधि में विभिन्न मदों से कुल मिलाकर 6 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की गई।

विपक्ष की मांग:

विपक्षी सभासदों का कहना है कि यह कार्रवाई वित्तीय नियमों की खुलेआम अवहेलना और पारदर्शिता की धज्जियां उड़ाने वाली है। उन्होंने उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इन आरोपों के चलते नगर में सियासी हलचल तेज हो गई है और लोग पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने लगे हैं। अब सबकी निगाहें प्रशासनिक जांच पर टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!