पीयू में एनएसएस स्थापना दिवस पर हुआ कार्यक्रम

Share

मदर टेरेसा सेवा और मानवता की थीं सच्ची प्रतिमूर्ति : प्रो. प्रमोद यादव

शिक्षा के साथ सेवा भी प्रदान करता है एनएसएस : डॉ. राज बहादुर यादव

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना भवन में मदर टेरेसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि “मदर टेरेसा सेवा और मानवता की सच्ची प्रतिमूर्ति थीं। उनकी प्रेरणा से ही राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों को समाज, गांव और राष्ट्र के लिए उपयोगी दिशा प्रदान कर रही है। यह कार्यक्रम युवा पीढ़ी के व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम है।”

एनएसएस के समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव ने स्थापना दिवस के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि 24 सितम्बर 1969 को महात्मा गांधी की जन्मशताब्दी के अवसर पर इस योजना की शुरुआत हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को समाज सेवा से जोड़ना और उनमें सामाजिक उत्तरदायित्व, सेवा भाव एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। उन्होंने कहा कि एनएसएस ग्रामीण विकास, स्वच्छता, साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जागरूकता जैसे क्षेत्रों में युवाओं की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करता है।

कार्यक्रम में डॉ. अवधेश कुमार मौर्य, डॉ. शशिकांत यादव, विजय मौर्य, प्रभात तिवारी, सुमित सिंह, अभिनव कीर्ति पाण्डेय, अमन, तितिक्षा, यशंशी, रानी सिंह, प्रियांशी, सुभा, उजाला, अंशी, खुशी, सोनाली सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!