डीएम के आदेश के बावजूद भी नहीं बंद रहा आंगनबाड़ी केंद्र

Share

धनंजय राय/पुर्वांचल लाइफ

आदेश का पालन न करने पर आंगनबाड़ी केंद्र के लोगों पर क्या ठोस कदम उठायेंगे जिलाधिकारी

भदोही। जनपद भदोही के चौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जगरनाथपुर में आंगनबाड़ी केंद्र खुला रहा‌। आपको बताते चलें कि भदोही जिलाधिकारी विशाल सिंह ने आदेश किया था कि 1 जून से 20 जून तक ग्रीष्मकालीन सत्र में प्रचण्ड गर्मी एवं लू के प्रकोप से आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे और कोई भी आंगनबाड़ी केंद्र खुला मिला तो उन पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन यहां तो जिलाधिकारी के आदेश का ठीक उल्टा पालन किया जा रहा है। बता दें कि सुबह शनिवार को भदोही ब्लॉक के चौरी क्षेत्र के जगरनाथपुर आंगनबाड़ी के लोग आंगनबाड़ी केंद्र खोलकर बैठे देखें गए। उन पर जिलाधिकारी के कोई आदेश का पालन न के बराबर देखने को मिला। रवैया यह रहा की आंगनबाड़ी के लोग अपने में ही मस्त रहे। पूछे जाने पर आंगनबाड़ी के लोगों से जवाब मिला कि डीएम साहब का हमें कोई आदेश का पालन नहीं करने को मिला है और ना ही हमें करना है। हमें तो अपना काम अपने हिसाब से करना है।उधर डीपीओ मंजू वर्मा ने बताया कि हमें भदोही ब्लॉक के अंतर्गत जो भी आंगनबाड़ी केंद्र खुला हुआ हैं इसका कोई संज्ञान नहीं है फिर भी किसी ने आंगनबाड़ी केंद्र को खोला हुआ है तो संज्ञान में लिया जाएगा और उन पर कार्रवाई करने के लिए देखा जाएगा।
उधर जिलाधिकारी विशाल सिंह ने तत्काल डीपीओ सहित आंगनबाड़ी के लोगों पर नियमों पर उलघनं करने पर कार्रवाई करने के लिए तत्काल आदेश दिया हैं। भदोही ब्लाक के चौरी थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर आंगनवाड़ी केंद्र पर जिलाधिकारी द्वारा कौन सा कदम उठाया जाएगा कि कर्मचारियों पर अंकुश लग सके। अब देखना यह है कि जिले के मुखिया जिलाधिकारी के आदेश का पालन न करने पर आंगनबाड़ी केंद्र के लोगों पर क्या ठोस कदम उठाया जाएगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!