डोभी संवाददाता आनन्द कुमार
जौनपुर। डोभी क्षेत्र के खुज्झी कर्रा कॉलेज के मध्य क्षेत्र के पहले मल्टीपल स्मार्ट गैरेज पीक पार्ट का उद्घघाटन केराकत के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी व वाराणसी विकास प्राधिकरण के नामित सदस्य अंबरीश सिंह भोला के द्वारा किया गया उद्घाटन समारोह में उनका साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह मुरली पाल एवं ने दिया।
स्मार्ट गैरेज के अधिष्ठाता समाजसेवी चकरा निवासी प्रदीप सिंह ने बताया कि क्षेत्र का यह पहला स्मार्ट गैरेज है हमारे इस गैरेज पर bs 6 मॉडल की आधुनिक बाइक की सर्विस मात्र 99 रुपए में अनुभवी टेक्नीशियन के द्वारा करायी जाएगी एवं पार्ट की गारंटी दी जाएगी स्मार्ट गैरेज कंपनी के डायरेक्टर पवन सिंह एवं सर्विस मैनेजर बिहार, झारखण्ड रमण कुमार मौके पर मौजूद रहे। आए हुए अतिथियों को समाजसेवी प्रदीप सिंह के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।