पूर्वांचल लाइफ़ पंकज जायसवाल
शाहगंज, जौनपुर ।उद्योग व्यापार मंडल ने पुरुष चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किया। नगर अध्यक्ष अर्पित जायसवाल के नेतृत्व में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महादानी वीर भामाशाह के जयंती की पूर्व संध्या पर मरीजों और गर्भवती महिलाओं को फल वितरित किया।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रफीक फारूकी ने इस प्रयास की सराहना की। अध्यक्ष ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य मरीजों को राहत और सहयोग प्रदान करना था, जो समाज सेवा की भावना को दर्शाता है। इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल के निवर्तमान नगर अध्यक्ष रविकांत जायसवाल, नगर महामंत्री सुनील अग्रहरि टप्पू, भुवनेश्वर मोदनवाल, अश्वनी अग्रहरि, इरशाद अहमद, प्रज्ञेश मोदनवाल, सचिन वर्मा एडवोकेट, आशीष बरनवाल, अब्दुल्ला राईन, आनंद मोदनवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।