संवाददाता पंकज जयसवाल
जौनपुर। शाहगंज नगर स्थित एराकियाना मोहल्ले में दो युवकों ने एक महिला को चूना लगा दिया। पूर्व सभासद मोहम्मद हलीम के घर पहुंचे दो युवकों ने महिला से जेवरात साफ करने की बात कही।
पहले उन्होंने चांदी की एक बिछिया को साफ करके दिखाया। इससे महिला का विश्वास जीतने के बाद उन्होंने सोने और चांदी के अन्य जेवरात मांग लिए। युवकों ने एक बर्तन में जेवरात डालकर कुछ पदार्थ मिलाया और झाग भर दिया।
युवकों ने महिला से कहा कि बर्तन को घर में रखकर कुछ देर बाद खोलें, तब तक जेवरात साफ हो जाएंगे। जब महिला ने बर्तन खोला तो सभी जेवरात गायब थे। परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली, तब तक दोनों युवक फरार हो चुके थे। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। चोरी हुए जेवरात की कीमत लगभग तीन लाख रुपए बताई गई है।