नवजात शिशु एवं बाल रोग के चिकित्सक होने से होगा बेहतर उपचार

Share

जौनपुर चन्दवक। अब लोगों को जौनपुर वाराणसी जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। क्योंकि चन्दवक बाज़ार पेट्रोल पम्प के समीप उमा पांली क्लिनिक पर नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ के पी.जी. आई कॉलेज आज़मगढ़ एवं कबीरचौरा हॉस्पिटल वाराणसी के M.B.B.S. D. C. H. D.N.B “PEDIATRICS” डॉ रवि प्रकाश पाण्डेय सेवा प्रदान करने आ गए है। इसके पूर्व बजरंगनगर एवं चन्दवक व पतरही, केराकत क्षेत्र में कोई भी एम.बी. बी. एस डिग्री वाले कोई बच्चों के चिकित्सक ना होने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब लोगों को क्षेत्र में बच्चो के अच्छे चिकित्सक होने से कोई दिकत नहीं होगी। अब चन्दवक बाजार मे उमा डेंटल क्लिनिक जिसको उमा पाली क्लीनिक के नाम से जाना जाएगा। डॉ अमित कुमार सिंह के द्वारा संचलित लगभग 12 वर्ष पुरानी क्लिनिक है। डॉ. अमित कुमार सिंह द्वारा शहर की चकाचौंध छोड़कर ग्रामीण अंचल मे अपनी सेवा देने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की, जिसके परिणाम स्वरूप आज वे दाँत के उपचार के साथ-साथ डॉ रवि प्रकाश पांडये के सहयोग से नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ की भी शुरुआत की है! रविवार सोमवार एवं मंगलवार सुबह 10 से 3:00 बजे तक बच्चों से जुडी कोई भी बीमारी की समस्या कों ले कर परामर्श ले सकते है। नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रवि प्रकाश पाण्डेय ने मीडिया कों बताया कि 6 माह के बच्चों को आहार खिलाने की आदत डालनी होगी। और यह जानकारी बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरुरी है।एवं शरीर सुस्त, मुँह सुचना, पेशाब कम होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर विशेषज्ञ को दिखाएं और अपने बच्चों के बारे में चिकित्सक से सलाह ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!