जौनपुर, 20 सितंबर।
अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र, जौनपुर द्वारा 12 सितंबर से 20 सितंबर तक किए गए मौसम के आकलन और भविष्यवाणी पूरी तरह सटीक साबित हुई। कभी कम, कभी अधिक और कभी बूंदाबांदी के रूप में वर्षा पूर्वांचल सहित संपूर्ण भारत में देखी गई।
आज 20 सितंबर को इस वर्षा चक्र का अंतिम दिन माना जा रहा है। केंद्र के निदेशक डॉ. दिलीप कुमार सिंह, मौसम विज्ञानी एवं ज्योतिष शिरोमणि ने बताया कि आज सुबह 5 बजे से 10 बजे के बीच जौनपुर सहित पड़ोसी जनपदों-सैदपुर, गाज़ीपुर, आज़मगढ़, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर, चंदौली, दीनदयाल नगर, अंबेडकर नगर और अयोध्या में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम और कुछ स्थानों पर तेज वर्षा दर्ज की जाएगी। शाम से मौसम सामान्यत: सूखा रहेगा।
आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं कल अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
25 सितंबर से फिर होगी बारिश
केंद्र के अनुसार 21 से 24 सितंबर तक प्रदेश और आसपास के जिलों में मौसम सूखा रहेगा, लेकिन 25 सितंबर से एक बार फिर अच्छी वर्षा होने की पूरी संभावना बन रही है। यह वर्षा 30 सितंबर तक रुक-रुक कर जारी रहेगी। इसके बाद अक्टूबर के आरंभ में, विशेषकर चित्रकूट क्षेत्र से 5 अक्टूबर तक मानसून पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।
डॉ. सिंह ने बताया कि इतनी लंबी, लगातार और उपयोगी वर्षा पिछले 20 वर्षों में केवल दूसरी बार देखने को मिली है।