पूर्वाचल लाइफ/पंकज जायसवाल
अवैध रूप से शराब बेचने का वीडियो वायरल
जौनपुर: शाहगंज पुलिस और आबकारी विभाग के जिम्मेदार कानून व्यवस्था की जो भी गारंटी दें, कायदे कानून की धज्जियां उड़ाने वाले उनकी गारंटी को आइना दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। पूरे दिन क्षेत्र में रहकर पूरी इमानदारी से ड्यूटी निभाने का दावा करने वाले आबकारी विभाग के जिम्मेदारों की पोल समय समय पर खुलती रहती है।
फिलहाल देर रात बिक रही शराब और उस के वीडियो ने जिम्मेदारों के दावों की हवा निकाल दी है। नगर के अयोध्या मार्ग पर संचालित देशी शराब और बीयर की कम्पोजिट दुकान पर देर रात स्ढ़े ग्यारह बजे दुकान के बगले गेट से शराब की बिक्री निर्बाध रूप से होती रही। खरीदार मदिरा प्रेमीयों की मानें तो रात दस बजे के बाद शराब खरीदने के लिए निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे देने होते हैं।
रात के समय दुकान का शटर तो गिर जाता है, लेकिन दुकान के अंदर सेल्समैन बिक्री करता है। वायरल वीडियो में दुकान के भीतर की लाइट जल रही है, कांप्यूटर फैन चल रहा है, बगल के गेट पर आधा दर्जन मदिरा प्रेमी क्रम शराब खरीदते दिख रहे हैं। इस दौरान पुलिस की वाहन भी गश्त में चक्कर गुजरी जरूर, लेकिन देर रात में दुकान के बाहर खड़े लोगों पर शायद दरोगा जी या साथ चल रहे हमराहियों की निगाह नहीं पड़ी।
मामले में आबकारी अधिकारी भीम तिवारी ने कहा कि रात में अवैध बिक्री की समय समय पर जांच की जाती है, यदि इस तरह से किया जा रहा है तो उसकी जांच करके विधिक और विभागीय कार्यवाई की जायेगी।