संवाददाता आनन्द कुमार
जौनपुर चंदवक।
लगातार हो रही बारिश ने डोभी क्षेत्र के विशुनपुर लेवरुआ प्राथमिक विद्यालय की व्यवस्था बिगाड़ दी है। विद्यालय परिसर में करीब 1 से 2 फीट तक पानी भर गया, जिससे बच्चों और शिक्षकों को कक्षाओं तक पहुँचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विद्यालय के चारों ओर जलजमाव होने से न केवल पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है, बल्कि छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी अभिभावक चिंतित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि परिसर में पानी निकासी की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण हर बरसात में यही समस्या उत्पन्न होती है।
अध्यापकों ने बताया कि जलजमाव की वजह से कक्षाओं का संचालन बाधित है। अगर जल्द ही निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो विद्यालय की पढ़ाई पर गंभीर असर पड़ेगा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की है।