मदरसा दारूल इरफान में गणतंत्रता दिवस धूम-धाम से मनाया गया

Share

जौनपुर। नगर क्षेत्र स्थित मदरसा दारूल इरफान, बोदकरपुर में “गणतंत्रता दिवस” धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदरसा दारूल इरफान के प्रधानाचार्य मौलाना मुर्तजा हसन मदनी ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर अख्तर अंसारी रहे। ध्वजारोहण मदरसा दारूल इरफान के प्रधानाचार्य मौलाना मुर्तजा हसन मदनी ने किया, राष्ट्रगान के पश्चात मदरसा के प्रधानाचार्य एवं मुख्य अतिथि द्वारा गणतंत्रता दिवस से संबंधित बातों पर प्रकाश डाला गया।तत्पश्चात मदरसा के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत, तकरीर, गीत, गजल, नात आदि पढ़कर लोगो का दिल जीत लिया।जिसमें रोशनी, हेमा, सानिया, मो0 आरिफ, सिराजुद्दीन, शाहनवाज, साहिल, खुशी, अनम, सूफिया, जारा असलम, अक्शा व असद आदि छात्र-छात्राएं रही। मदरसा के शिक्षक समीउल्लाह फलाही ने नाम-ए-नबी बिरदे जुबां है, नाव मगर मझधार में है.. नामक खूबसूरत नात पढ़कर खूब वाहवाही लूटी। इस अवसर पर कार्यक्रम में हाफिज अल्ताफ-उर-रह मान सलफी, हाफिज नुरुल हुदा, मौलाना जकाउल्लाह, मौलाना सरफराज, आरिफ अंसारी, शमशाद, शाहीन आरा, परवीन अंसारी, अब्दुल्ला, मास्टर मो0 अकबर, सिबगतुल्लाह शिबू, परवेज, अब्दुर्रहीम बाबू व वासिफ आदि के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन समीउल्लाह फलाही ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!