चार लोग बुरी तरह हुए हैं घायल, पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है
जौनपुर! केराकत थाना क्षेत्र में जमीन में पपनी बहाने को लेकर हिंसक रूप ले लिया। बताते चलें कि नरायनपुर कन्होली गांव की रहने वाली दीपा यादव ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता के अनुसार, 2 फरवरी 2025 को शाम लगभग साढ़े सात बजे उनकी जमीन पर पानी गिराने को लेकर विवाद हुआ। मना करने पर आठ लोगों ने लाठी-डंडे और लोहे के हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में दीपा यादव का बायां हाथ, उनके पिता जवाहर लाल यादव का दाहिना हाथ और मां आशा देवी का बायां हाथ टूट गया। छोटी बहन गुड़िया यादव के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं। पीड़िता का आरोप है कि थाना पुलिस आरोपी पटिदारों को बचाने की कोशिश कर रही है। दीपा ने एसपी को दिए ज्ञापन में बताया कि पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और केवल एनसीआर दर्ज करके खानापूर्ति कर दी। जबकि मामला गंभीर है और चार लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।