125000 पौधारोपण का लक्ष्य
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुरेन्द्र शुक्ला ने विकास खंड परिसर में किया पौधरोपण
निशांत सिंह बरसठी
बरसठी, जौनपुर – पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूकता फैलाते हुए बुधवार को “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत विकास खंड परिसर में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुरेन्द्र शुक्ला ने आम, पीपल, बरगद और छितवन जैसे छायादार और औषधीय गुणों से युक्त करीब 100 पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर श्री शुक्ला ने कहा, “मां और प्रकृति दोनों की सेवा करना हमारी संस्कृति का हिस्सा है। यह अभियान न सिर्फ वृक्षारोपण का कार्य है, बल्कि समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है।”
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं भूमि संरक्षण अधिकारी कमलजीत सिंह ने जानकारी दी कि पूरे ब्लॉक क्षेत्र में इस वर्ष 1 लाख 25 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से अब तक 65 हजार पौधों का रोपण पूर्ण हो चुका है।
इस अवसर पर एडीओ आईएसबी दीप कुमार, एडीओ पंचायत मुन्नी लाल, बीएमएम विकास दुबे, सचिव आजाद यादव, महेंद्र यादव, तकनीकी सहायक चंद्र कुमार, वरिष्ठ कार्यालय सहायक अजय सिंह, राजन पांडे सहित ब्लॉक कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।