संवाददाता वेद प्रकाश शुक्ला
जौनपुर (बरसठी)।
बरसठी थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। वीडियो में एक युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह की तहरीर पर थाना बरसठी में मुकदमा पंजीकृत किया गया। दर्ज किए गए केस मु.अ.सं. 192/25 में धारा 115(2), 352, 351(3), 127(2) बीएनएस के तहत तीन नामजद आरोपियों—जावेद खान पुत्र नाजिर खान, आसिफ खान पुत्र जुनैद खान और फरहान पुत्र एजाज (निवासी गहलाई, थाना बरसठी) को दबोचा गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोग सोशल मीडिया पर इस कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं।