रामपुर का ऐतिहासिक मेला एवं भरतमिलाप सकुशल संपन्न

Share

प्रशासन-पुलिस की तत्परता से नहीं हुई कोई अव्यवस्था, श्रद्धा और उल्लास में डूबा रहा जनसैलाब

रिपोर्ट – दीपक शुक्ला, पूर्वांचल लाइफ

जौनपुर। परंपरा, भक्ति और संस्कृति के संगम का प्रतीक रामपुर का ऐतिहासिक मेला एवं भरतमिलाप कार्यक्रम इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। भगवान श्रीराम के रावण वध उपरांत विजय उत्सव एवं भरतमिलाप का यह ऐतिहासिक दृश्य देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण उमड़ पड़े। पूरा क्षेत्र “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंज उठा।

कार्यक्रम के दौरान भक्तिमय वातावरण और अनुशासित भीड़ प्रबंधन ने मेले की गरिमा को और बढ़ा दिया। पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी के चलते आयोजन पूरी तरह शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

रामपुर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार स्वयं पुलिस बल के साथ स्थल पर डटे रहे। भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। पूरी रात अधिकारी लगातार भ्रमणशील रहे और हर स्थिति पर सतर्क निगरानी रखी। परिणामस्वरूप मेले के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद जायसवाल के निर्देशन में स्वच्छता और सुविधा व्यवस्था की सराहना क्षेत्रवासियों ने खुले दिल से की। सफाई कर्मी लगातार सक्रिय रहे, जिससे मेला स्थल हर समय स्वच्छ और आकर्षक बना रहा।

मेला स्थल पर लगे झूले, झांकियां, धार्मिक झलकियां और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने भरपूर आनंद लिया।

मेला की सफलता पर क्षेत्रवासियों ने सीओ गिजेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार संदीप सिंह, रामपुर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद जायसवाल सहित सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों का आभार जताया।

लोगों ने कहा कि —
“पुलिस, प्रशासन और नगर पंचायत के संयुक्त प्रयास से इस वर्ष का मेला और भरतमिलाप ऐतिहासिक रूप से सफल और शांतिपूर्ण रहा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!