पूर्वांचल लाईफ / संवाददाता
भदोही : विश्व हिंदू परिषद तथा राष्ट्रीय स्वयं संघ के संयुक्त तत्वावधान एवं पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष पांडे के नेतृत्व में भदोही जिला के बयाँव ग्राम, में पूजित अक्षत वितरण का कार्यक्रम प्रभु श्री राम के पूजन के पश्चात प्रारंभ हुआ। यात्रा का शुभारंभ पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पांडे के घर से शुरू होकर पूरे बयाँव गांव के घर घर से होते हुएं सहसी ग्राम में संपन्न हुई। पूजित अक्षत यात्रा के दौरान डीजे के पर श्री राम के भजन से पुरी यात्रा राम मय हुई थी। यात्रा के दौरान भक्तगण प्रभु श्री राम के नारों से पूरा क्षेत्र श्री राम के नारों से गूंज उठी।
प्रभु श्री राम हम सभी के आराध्य है : संतोष पांडे
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित हर घर पूजित अक्षत कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष पांडे ने अपने ग्राम बयाँव में घर घर जाकर अक्षत वितरण किया भाजपा नेता संतोष पांडे ने कहा कि प्रभु श्री राम हर हिंदू के आराध्य है। सभी राम भक्तों के लिए 22 जनवरी का दिन जीवन के सबसे खुशी का दिन होगा। जिस प्रकार प्रभु श्री राम जब लंका पर विजय प्राप्त कर अयोध्या लौटे थे। तब पुरी अयोध्या में दिवाली मनाई गई थी। उसी प्रकार अब जब 500 सौ वर्षों के उपरांत अब 22 जनवरी के दिन प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में बन रहें श्री राम मंदिर में होगी उस दिन पूरें भारत के साथ विदेशों में बसे सनातन धर्म के लोग दिवाली मनाएंगे। इसलिए 22 जनवरी के दिन गांव में स्थित मंदिरों को साफ सफाई कर प्राण प्रतिष्ठा के भजन कीर्तन करें, लोग अपने घरों में कम से कम पांच दिए जलाएं और प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिवाली मनाएं।
अक्षत वितरण यात्रा के अवसर पर कृष्णकांत मिश्रा,आनंद पांडे,धनेशपती पांडे,धीरेन्द्र पांडे,चंचल पांडे,नितिन पांडे, मनोज पांडे, देवन्द्र पांडे,शशिकांत पांडे, श्याम पांडे,भागीरथी पांडे, राहुल पांडे, और बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहें।