अवैध तमंचा व कारतूस संग एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा

Share

जौनपुर। कानून-व्यवस्था पर सख्ती बरतते हुए खुटहन थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध असलहे के साथ एक युवक को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने उसे आयुध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय ने बताया कि क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने पिलकिछा सेवई नाला के पास दबिश देकर आरोपी अमरजीत मौर्या उर्फ बच्चा (29 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 02, सकरमंडी, थाना कोतवाली जौनपुर को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से अवैध हथियार बरामद हुआ।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पर आयुध अधिनियम की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे:
उपनिरीक्षक हरिशंकर यादव, हेड कांस्टेबल अभिषेक यादव, रामनिवास यादव एवं कांस्टेबल अखंड प्रताप सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!