सिंगरामऊ पुलिस की तत्परता: मुकदमे की पीड़िता/अपहृत युवती सकुशल बरामद

Share

जौनपुर।
थाना सिंगरामऊ पुलिस ने एक बार फिर अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए मुकदमे से संबंधित पीड़िता/अपहृत युवती को सकुशल बरामद कर लिया।

जानकारी के अनुसार सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी बदलापुर के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक सैय्यद हुसैन मुन्तजर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। मंगलवार, 16 सितम्बर 2025 को उपनिरीक्षक रामसेवक यादव व महिला कांस्टेबल चांदनी ने संयुक्त टीम बनाकर मु0अ0सं0–128/25 धारा 137(2) बीएनएस से जुड़े प्रकरण की पीड़िता को सिंगरामऊ क्षेत्र से बरामद किया। बरामदगी के बाद पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक रामसेवक यादव, थाना सिंगरामऊ, महिला कांस्टेबल चांदनी, थाना सिंगरामऊ जौनपुर

इस सफलता ने पुलिस की तत्परता और कानून-व्यवस्था पर स्थानीय लोगों का विश्वास और अधिक मजबूत कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!