पुलिस ने फरार आरोपी के घर चस्पा किया 84 बीएनएसएस का नोटिस

Share

गांव में कराई मुनादी विशेष न्यायालय के आदेश पर पंचायत भवन और घर के मुख्य द्वार पर चस्पा की गई नोटिस

जौनपुर! जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर निवासी फरार आरोपी अरविन्द कुमार नागर उर्फ गोलू के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश पर बीएनएसएस की धारा 84 के अंतर्गत नोटिस चस्पा कर दी है। यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह की देखरेख में की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी अरविन्द कुमार नागर पुत्र पलटू राम नागर पर थाना जफराबाद में मु0अ0सं0 122/25, धारा 103(1)/351(3)/61(2)/3(5) बीएनएस एवं 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। आरोपी लम्बे समय से फरार चल रहा है, जिस पर विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी न्यायालय, जनपद जौनपुर द्वारा नोटिस जारी किया गया था।

पुलिस टीम ने न्यायालय के निर्देशानुसार नोटिस को सार्वजनिक रूप से मुनादी कराते हुए आरोपी के घर के मुख्य द्वार और ग्रामसभा जगदीशपुर स्थित पंचायत भवन के गेट पर चस्पा किया।

कार्रवाई में शामिल टीम:

देवेश सिंह – क्षेत्राधिकारी नगर, जौनपुर
विश्वनाथ प्रताप सिंह – प्रभारी निरीक्षक, थाना जफराबाद
राधेश्याम सिंह – उपनिरीक्षक
लक्ष्मण राम – हेड कांस्टेबल
प्रज्ञा सिंह – महिला कांस्टेबल
कृति खरवार – महिला कांस्टेबल
शम्भू – पीआरडी जवान, थाना जफराबाद

पुलिस की यह कार्रवाई कानून के पालन और फरार अपराधियों पर शिकंजा कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!