पूर्वांचल लाइफ पंकज जयसवाल
जौनपुर शाहगंज।
अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या ने सोमवार को आजमगढ़ मार्ग स्थित बाईपास तिराहे पर आयोजित संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा के छठवें चरण में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।
मौर्या ने कहा कि भाजपा सरकार के पास पैसा और साधन सब कुछ है, लेकिन नीयत ठीक नहीं है। “सरकार स्कूलों को बंद कर रही है और गली–मोहल्लों में शराब की दुकानें खोल रही है। जिस देश में शिक्षा को खत्म कर शराबखोरी को बढ़ावा दिया जाएगा, वह देश कभी तरक्की नहीं कर सकता, बदहाली ही उसकी पहचान बन जाएगी।”
केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए मौर्या ने कहा – “जनता को प्रधानमंत्री से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन सरकार जनता की फिक्र छोड़ अपने उद्योगपति मित्र अडानी–अंबानी की जेबें भरने में लगी है। एयरपोर्ट, एयरलाइंस और एलआईसी जैसे राष्ट्रीय संस्थानों को बेचकर देश की संपत्ति चंद हाथों में सौंप दी गई है।”
उन्होंने युवाओं की बेरोजगारी पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि नौजवान नौकरी की मांग पर लाठियां खा रहे हैं, जबकि भाजपा सरकार सिर्फ हिंदू–मुसलमान की राजनीति कर जनता को गुमराह कर रही है।
मौर्या ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में महिलाओं के साथ दुराचार की घटनाएं बढ़ी हैं, अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है और संविधान की मूल व्यवस्था तार–तार की जा रही है।
उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसी नीतियों के खिलाफ एकजुट हों और संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे आएं।