सगे भाइयों की हत्याकांड के अपराधियों को फाँसी व माता पिता को आर्थिक सहायता की मांग
जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के कस्बा में दो प्रजापति जाति के सगे भाइयों की निर्मम हत्या के मामले में प्रजापति समाज के साथ पीड़ित परिवार ने अपराधियों को फांसी दिलाने और एक करोड़ आर्थिक सहायता की मांग की है। हत्या जैसी घटना को कारित करने वाले सभी अपराधी पकड़े गए और जेल भी भेजे गए। दो सगे भाईयों की हत्या के बाद तमाम राजनीतिक दलों के नेता मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार का आंसू पोछने का प्रयास किया। वर्तमान सरकार में मंत्री गिरीश चंद्र यादव व धर्मवीर प्रजापति भी पीड़ित परिवार के यहां गए और पूरी मदद का आश्वासन पीड़ितों को दिया। लेकिन अभी तक कोई परिणाम सामने नहीं दिखाई दिया। सीएम योगी ने एक भाषण के दौरान प्रदेश में छीपे सभी माफियों को मिट्टी में मिला देंगे जैसी बात कही थी लेकिन इन दो भाईयों के हत्यारे अब तक मिट्टी में नहीं मिल पाएं हैं। पीड़ित परिवार का घर उजड़ गया है। रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गई है। दोनों बेटे ही परिवार का सहारा थें। इस मामले को लेकर 2 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रजापति महासभा ने तीन सूत्रीय मांग पत्र सौपा था। जिसमे पीड़ित परिवार के लिए प्रमुख तीन मांगे रही। मांगे यह है कि पीड़ित परिवार के लिए कृषिक भूमि आवंटित की जाए। पीड़ित परिवार के माता-पिता में से किसी को सरकारी नौकरी दी जाए, जीवन यापन के लिए एक करोड रूपये बतौर सहायता दिया जाय।
प्रदर्शनकारियों ने पत्र के माध्यम से बताया कि 25 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक राज्य सरकार या जिला प्रशासन द्वारा कोई कदम पीडित परिवार के सहायतार्थ माग पत्र के अनुसार नही उठाया गया है। मात्र दो दो लाख रूपये का चेक पीडित परिवार को जिला प्रशासन ने दिया है जो पीडित परिवार के लिये बहुत कम है। उक्त मांगो को लेकर 23 दिसंबर को सिविल लाइन्स में स्थित अम्बेडकर पार्क में प्रजापति समाज ने विभिन्न संगठनों व पार्टियों के साथ धरना प्रदर्शन किया और सरकार से शीघ्र ही मागे पूरी करने की मांग किया। इस धरना-प्रदर्शन में प्रजापति महासभा के अलावा दक्ष सेना, दक्ष फांउडेशन मुम्बई, भारतीय समता समाज पार्टी, सर्व प्रजापति शक्ति ट्रस्ट, राष्ट्रीय समता पार्टी, दक्ष फांउडेशन सुल्तानपुर, अखिल भारतीय कुम्भकार समाज, प्रजापति विकास मंडल मुम्बई, चक्रदूत प्रजापति समाज आदि के साथ साथ तमाम लोगों ने सरकार से मागे पूरी करने की बात कही है।