पूर्वांचल लाइफ/जौनपुर
पुलिस को चकमा देकर दो व्यक्ति मौके से फरार
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्वेक्षण व मार्गदर्शन में थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 18 जनवरी 2025 को सुबह मलमल पुलिया आजमगढ़ रोड़ से 03 अभियुक्तों को चोरी की 06 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। तथा दो व्यक्ति मौके से फरार हो गये, जिसकी तलाश जारी है।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 20/2025 धारा 303(2),317(2),317(4),338,336(3),340(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1.शिवधारी यादव पुत्र लाल साहब यादव निवासी खतीरपुर भैंसा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
2.सतीश चौरसिया पुत्र रामसूरत चौरसिया निवासी खतीरपुर भैंसा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
3.अनुज गौतम पुत्र ओमप्रकाश गौतम निवासी सवसा थाना बक्सा जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1.एच0एफ0 डिलक्स काले रंग जिसका चेसिस नं0 MBLHAW130L9L64110 तथा इंजन नं0 HA11EWL9L05827 है जिसका चेसिस नम्बर ई-चालान एप्प में डालकर चेक किया गया तो उसका पंजीकरँ नम्बर UP 62 CC 1411 जो सूरज यादव पुत्र मुन्ना प्रसाद यादव निवासी कटघर थाना सरपतहां जौनपुर के नाम पंजीकृत है।
2.हीरो होण्डा पैशन प्लस नीले रंग की जिस पर UP 62 AC 2658 का नम्बर प्लेट लगा है जिसका इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर चेक किया गया तो दोनो घिस करके मिटाया गया है जो कि अपठनीय है नम्बर प्लेट पर अंकित नम्बर को ई-चालान एप्प से चेक किया गया तो उक्त रजिस्ट्रेशन नम्बर हीरो होण्डा सीडी डीलक्स का पाया गया।
3.हीरो स्पलेण्डर प्लस काले रंग की जिस पर नम्बर प्लेट नही है जिसका चेसिस नं0 MBLHAR079JHK04431 तथा इंजन न0 HA10AGJHK08572 अंकित है चेसिस नम्बर को ई-चालान एप्प से चेक किया गया तो इसका रजिस्ट्रेशन नं00 UP 62 BP 8050 है जो जयश्री यादव पुत्र जयपाल यादव नि0 विश्वपालपुर बरईपार थाना मछलीशहर जौनपुर के नाम से पंजीकृत है।
4.मोटरसाइकिल हीरो स्पलेण्डर जिस पर UP 50 K 3397 का नम्बर प्लेट लगा है जिसका चेसिस नम्बर 03E20C49425 इंजन नम्बर 03E18M49079 अंकित है । ई-चालान एप्प पर चेसिस नम्बर डालकर गाड़ी का नम्बर चेक किया गया तो गाड़ी का पंजीकरण नम्बर UP 50 J 2034 पाया गया गाड़ी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा होना पाया गया।
5.मोटरसाइकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस बरंग काली जिस पर नम्बर प्लेट नही है जिसका चेसिस नम्बर MBLHAW113N4G01917 तथा इंजन नम्बर.HA11EVN4G02066 अंकित है जिसे चेक किया गया तो इसका पंजीकरण नम्बर RJ 05 RS 5712 अंकित है।
6.मोटरसाइकिल होण्डा साईन ग्रे रंग की जिस पर UP 62 AX 2962 अंकित है जिस पर चेसिस नम्बर ME4JC735JHT076821 तथा इंजन नम्बर JC73ET1185046 अंकित है जिसे चेक किया गया तो उसका वास्तविक पंजीकरण नम्बर UP 44 AQ 2371 पाया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-
प्र0नि0 दीपेंद्र सिंह, थाना शाहगंज, उ0नि0 प्रदुम्न मणि त्रिपाठी थाना शाहगंज, हे0का0 जितेंद्र पाण्डेय, हे0कां0 आशीष कुमार, का0 बृजेश मिश्रा, का0 अमरनाथ यादव, का0 प्रभाकर यादव, का0 शशि चौहान, का0 अमन यादव थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।