“जेसीआई युवा का जेसी सप्ताह धमाकेदार शुरुआत के साथ, स्लो बाइक-स्कूटी रेस ने बांधा समां”

Share

जेसीआई युवा ने जेसी सप्ताह का किया शानदार आगाज़

जौनपुर। नगर पालिका परिसर में जेसीआई जौनपुर युवा द्वारा अध्यक्ष अवनीश केशरवानी की अध्यक्षता में जेसी सप्ताह का भव्य शुभारंभ किया गया। आयोजन को सप्ताह प्रायोजक दुर्गा सिटी हॉस्पिटल एवं कार्यक्रम प्रायोजक पाठक टीवीएस का सहयोग मिला।

कार्यक्रम संयोजक श्रेयष जायसवाल एवं स्वतंत्र मौर्य ने सप्ताह भर चलने वाले आयोजनों की रूपरेखा प्रस्तुत की। इसके बाद रोमांचक स्लो बाइक और स्कूटी रेस प्रतियोगिता हुई, जिसमें 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इसमें मो. इश्तियाक ने बाज़ी मारी और पहला स्थान हासिल किया, जबकि रिक्की मुमताज दूसरे तथा इरफान मंसूरी तीसरे स्थान पर रहे।

विजेताओं को मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामसूरत मौर्य, विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष 2020 आलोक सेठ एवं लक्ष्मी पूजा महासमिति अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल ने ट्रॉफी व सम्मान पत्र प्रदान किया। साथ ही जेसीआई युवा की ओर से क्रमशः ₹2100, ₹1100 और ₹500 का नगद पुरस्कार भी दिया गया।

मुख्य अतिथि रामसूरत मौर्य ने जेसीआई की पहल को सराहते हुए कहा कि संस्था लगातार सामाजिक कार्यों से शहर को नई दिशा दे रही है।

विशिष्ट अतिथि आलोक सेठ ने स्लो रेस का संदेश बताते हुए कहा – “तेज रफ्तार दुर्घटनाओं का कारण है, इसलिए वाहन हमेशा नियंत्रित और धीमी गति से चलाना चाहिए।”
कृष्ण कुमार जायसवाल ने प्रतिभागियों के उत्साह की प्रशंसा की और सभी को बधाई दी।

इस अवसर पर मंडल निदेशक सेनेटर गौरव सेठ, मंडल अधिकारी आकाश केशरवानी, नयन श्रीवास्तव मोहित, हर्षित केशरी, सत्यम साहू, सर्वेश सिंह, अभिषेक बैंकर, रिंकू मौर्य, पुष्कर जायसवाल, देवांश केशरवानी, रजनीश केशरवानी, आशीष निषाद सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन सह-संयोजक प्रभात भाटिया ने किया और सचिव राहुल प्रजापति ने सभी अतिथियों का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!