जौनपुर (पवांरा थाना क्षेत्र)।
प्रेम प्रसंग में धोखा खाने से आहत एक युवती ने शनिवार सुबह अपने प्रेमी के घर के पास स्थित कुएं में कूदकर जान देने का प्रयास किया। गनीमत रही कि समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद युवती को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।
युवती का आरोप है कि उसके प्रेमी ने शादी का झांसा देकर पांच वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाए। जब विवाह की बात आई तो उसने जाति का हवाला देते हुए साफ इंकार कर दिया। पीड़िता का कहना है कि उसने 17 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन प्रेमी के शादी के लिए तैयार होने पर उसने मेडिकल कराने से इनकार कर दिया था। बाद में न्याय न मिलने से आहत होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि युवती ने पूर्व में दर्ज कराए गए मुकदमे से अपने बयान बदल लिए थे, जिसके चलते आरोपी को रिहा करना पड़ा। फिलहाल युवती का इलाज चल रहा है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसके प्रार्थना पत्र के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।