पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र से 50 हजार की लूट का मामला उजागर
रिपोर्ट अमित कुमार सिंह
आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के इटैली बाजार में पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से असलहे के बल पर की गई 50 हजार की लूट का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। गुरुवार देर रात एसओजी और मेहनाजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए, जबकि उनके तीन साथी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
रात चार बजे हुई मुठभेड़
पुलिस को गुरुवार देर रात सूचना मिली थी कि पांच बदमाश बाइक से किसी वारदात की योजना बना रहे हैं। करीब चार बजे पुलिस ने घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दो बदमाशों के पैर में लगी और वे मौके पर ही दबोच लिए गए।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान
घायल बदमाशों की पहचान जौनपुर जिले के सत्येंद्र यादव उर्फ अमित यादव और सतीश के रूप में हुई है। मौके से भागे तीन अन्य साथियों को भी पुलिस ने पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार कर लिया, जिनके नाम अभय रत्न, जय हिंद यादव और आशुतोष सिंह हैं।
लूट के सामान बरामद
गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट की रकम में से 7500 रुपये नकद, डेल कंपनी का टूटा लैपटॉप, बायोमेट्रिक डिवाइस और दो पिस्टल बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 1 सितंबर को मेहनाजपुर बाजार स्थित पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक शाह आलम से लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
आपराधिक इतिहास भी भारी
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि मुख्य आरोपी सत्येंद्र यादव उर्फ अमित यादव पर आजमगढ़, जौनपुर और वाराणसी जिलों में आधा दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं और उस पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जा चुकी है। इसी तरह सतीश समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले लंबित हैं। सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है।
ऑपरेशन में शामिल टीम
इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी में एसओजी प्रभारी राजकुमार सिंह तथा मेहनाजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक मनीष पॉल अपनी टीम के साथ शामिल रहे।