तालाब में नहाने गया युवक डूबा, छह घंटे बाद मिला शव

Share

गोताखोरों और फायर ब्रिगेड की टीम ने की मशक्कत, गांव में पसरा मातम

रिपोर्ट: मोहम्मद अरशद
खेतासराय (जौनपुर)।
मानीकला गांव में बुधवार को उस समय हाहाकार मच गया जब गांव का ही युवक मोहम्मद इस्माइल (21) पुत्र उजैर अहमद तालाब में नहाते समय डूब गया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। घंटों खोजबीन के बाद भी जब युवक का पता नहीं चला तो पुलिस ने फायर ब्रिगेड व गोताखोरों को बुलाया। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद शव बरामद किया गया।

ग्रामीणों के अनुसार इस्माइल अपने साथी मोहम्मद आदिल के साथ गांव के तालाब पर नहाने गया था। नहाते समय आदिल तालाब के बीच तक चला गया। इसी बीच इस्माइल अचानक डूब गया और दिखाई देना बंद हो गया। घबराए आदिल ने तत्काल गांव आकर स्वजनों को सूचना दी।

जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रामाश्रय राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। काफी खोजबीन के बाद भी सफलता न मिलने पर जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड की टीम और गोताखोर बुलाए गए। शाम करीब चार बजे गोताखोरों ने युवक का शव तालाब से बाहर निकाला। शव देखते ही परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया।

परिवार के लोगों के अनुसार इस्माइल छह भाई-बहनों में छठवें स्थान पर था। घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने परिजनों की सहमति पर शव का पंचनामा कर परिजनों के हवाले कर दिया। इस दौरान तहसीलदार राहुल सिंह, कानूनगो ओमप्रकाश और ग्राम प्रधान मोहम्मद अरशद सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

थानाध्यक्ष का बयान

थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि दो युवक नहाने गए थे जिनमें से एक युवक की डूबकर मौत हो गई। शव गोताखोरों की मदद से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!