प्रधानमंत्री मोदी व वित्त मंत्री को धन्यवाद, कहा- सुधार से महंगाई घटेगी और जनता को मिलेगी राहत
जौनपुर।
नगर उद्योग व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी दरों में किए गए ऐतिहासिक सुधार का स्वागत करते हुए शुक्रवार को नगर के बीचोंबीच चहारसु चौराहा पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान व्यापारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की, ढोल-नगाड़ों की थाप पर जश्न मनाया और आतिशबाजी कर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।
प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद स्वरूप मिश्रा के आह्वान पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने की। उन्होंने कहा कि जीएसटी स्लैब में कमी से व्यापारियों के साथ-साथ आम जनता को भी सीधा लाभ मिलेगा। यह कदम देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेगा। साथ ही उन्होंने अपील की कि देशवासियों को ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए।
प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर ने कहा कि व्यापार मंडल लंबे समय से जीएसटी दरों में कमी की मांग करता आ रहा था, जिसे अब सरकार ने पूरा कर दिया। इस ऐतिहासिक निर्णय से महंगाई पर अंकुश लगेगा और व्यापारियों को राहत मिलेगी। वहीं, संयोजक अमर जौहरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सरकार का यह कदम व्यापार जगत के लिए बड़ी सौगात है।
कार्यक्रम में जिला संरक्षक अशोक बैंकर, नगर संरक्षक दिनेश सेठ, जिला महामंत्री रामकुमार साहू, नगर महामंत्री (उत्तरी) मनोज कुमार साहू, नगर महामंत्री (दक्षिणी) मुन्नालाल अग्रहरि, नगर कोषाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरि फार्मेसी समेत सैकड़ों व्यापारी शामिल हुए। अंत में नगर कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा ने उपस्थित सभी व्यापारियों का आभार जताया।