सुलतानपुर।
शिक्षक दिवस के अवसर पर मदरसा मकतब, बहादुरपुर में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रभात फेरी निकालकर गुरु-उस्ताद को श्रद्धांजलि अर्पित की। जुलूस के दौरान बच्चों ने नारे लगाते हुए समाज में शिक्षक के महत्व और उनके योगदान को उजागर किया।
इस मौके पर मदरसा के प्रिंसिपल महताब आलम ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि संस्कारों से हमें सज्जित कर समाज का आदर्श नागरिक बनाते हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए बताया कि उस्ताद की भूमिका इंसान के जीवन को दिशा देने वाली होती है।
कार्यक्रम में मोहम्मद नासिर आलम, मोहम्मद अशफाक अहमद, मोहम्मद तारिक अहमद सहित कई शिक्षकों और अभिभावकों ने सहभागिता कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।