जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर परिसर स्थित प्रो राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद जयंती के उपलक्ष्य में केमिकल कम्युनिकेशन सोसायटी के अध्यक्ष विशाल कुमार पटेल, रसायन विज्ञान विभाग द्वारा क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
इस प्रतियोगिता में प्रथम सूर्यदेव सिंह, द्वितीय सौरभ मिश्रा एवं तृतीय प्रिया मौर्या स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 5 सितम्बर को राधा–बालकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में रज्जू भाईया संस्थान के वर्तमान निदेशक प्रमोद कुमार यादव, पूर्व निदेशक प्रो. देवराज सिंह तथा रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने विजेताओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में रसायन विज्ञान विभाग के शिक्षकगण नितेश जायसवाल, दिनेश वर्मा, मिथिलेश यादव एवं काजल डे भी उपस्थित रहे।
यह अवसर छात्रों के लिए प्रेरणादायी रहा तथा विश्वविद्यालय परिवार ने विजेताओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं