आठ आरोपी गिरफ्तार, हथियार “आलाकत्ल” बरामद
जौनपुर। थाना सुजानगंज क्षेत्र के बेलवार गांव में रविवार रात करीब 9 बजे पुरानी रंजिश व जमीनी विवाद के चलते हुई हत्या की वारदात का पुलिस ने महज़ दो घंटे में पर्दाफाश कर दिया। घटना में शामिल नामजद समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लाठी-डंडा व धारदार हथियार भी बरामद किए गए हैं।
घटना का विवरण :
बताया गया कि शराब के नशे में मंगलदास पुत्र स्व. रामशरण, उसका पुत्र सुरेंद्र तथा हार्दिक समेत 3-4 अन्य लोगों ने नरेंद्र कुमार पटेल पुत्र स्व. रामकरन पटेल (निवासी बेलवार) पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजन रामकुमार की तहरीर पर थाना सुजानगंज में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस की तत्परता :
घटना की सूचना पर उच्चाधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष फूलचन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर दो घंटे के भीतर नामजद 2 और शिनाख्त किए गए 6 अन्य आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी :
नामजद आरोपी –
1.मंगलदास पटेल पुत्र स्व. रामशरण
2.सुरेंद्र पटेल पुत्र मंगलदास
शिनाख्त पर पकड़े गए आरोपी –
1.प्रेमचंद्र पटेल पुत्र स्व. रामलखन
2.गोविंद पटेल पुत्र मानिकचंद
3.सोनू पटेल पुत्र प्रेमचंद्र
4.सचिन पटेल पुत्र लालजी
5.शिवम पटेल पुत्र लालजी
6.जवाहरलाल पटेल पुत्र स्व. दुखीराम
नामजद तीसरे अभियुक्त हार्दिक पुत्र मंगल दास निवासी बेलवार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अनुसार घटना में नामजद सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस टीम :
थानाध्यक्ष फूलचन्द्र पाण्डेय मय टीम, थाना सुजानगंज, जनपद जौनपुर।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है तथा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।