जौनपुर! जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के जगापुर गांव के दलित बस्ती मे रविवार की देर रात्रि अज्ञात कारणो से मड़हे में आग लगने के कारण मड़हे में रखा घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। जिसकी चपेट में एक बेजुबान जानवर भैंस बुरी तरह से झुलस गयी। प्राप्त जानकारी अनुसार संजय गौतम निवासी जगापुर रोज की भांति भोजन कर अपने परिवार के साथ मड़हे के बगल के बने मकान पर सोने के लिए चले गये। अचानक मड़हे में आग लग जाने से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख पुकार सुन पड़ोस के लोग बचाव कार्य में जुट गये। काफी प्रयास के बाद मड़हे मे बधी भैस को किसी तरह लोगों ने बाहर निकाला। मड़हे में लगी आग में भैस बुरी तरह से झुलस गयी हैं। बताया जा रहा है कि जब तक लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया तब तक मड़़हे में रखा घर गृहस्थी का सभी सामान जलकर खाक हो चुका था।
अज्ञात कारणों से मड़हे मे लगी आग, घर गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक
