“शिवपूजन पाण्डेय”
जौनपुर। पूर्वांचल की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार समेत विविध समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठाने वाली संस्था अपना पूर्वांचल महासंघ ने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए उमा बैजन्ती पब्लिक स्कूल, शाहपुर के संस्थापक प्रभाकर चतुर्वेदी को शिक्षण महर्षि के सम्मान से सम्मानित किया। महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ.अंबरीष दुबे तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता पत्रकार शिवपूजन पांडे ने शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पत्रकार प्रमोद पांडे, राज्य पुरस्कृत प्रधानाध्यापिका डॉ विभा शुक्ला तथा प्रधानाध्यापक दिनेश चंद्र शुक्ला उपस्थित रहे। उमा बैजंती पब्लिक स्कूल, शाहपुर की स्थापना 14 जुलाई, 2008 को पत्रकार व शिक्षक स्वर्गीय उमापति चतुर्वेदी की प्रेरणा व स्मृति में हुई थी। उद्घाटन पीटीआई एवं पूर्व प्रधानाचार्य पं. तीर्थराज तिवारी की अध्यक्षता में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, जौनपुर चंद्रप्रकाश ने समारोहपूर्वक किया था। वर्ष 2011 में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा प्ले ग्रुप से कक्षा 8 तक अंग्रेजी माध्यम की मान्यता प्राप्त हुई। वर्ष 2019 में सीबीएसई बोर्ड द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मान्यता दी गई। विद्यालय के दर्जन भर से अधिक होनहार छात्रों ने विविध प्रतियोगी परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।