पूर्वांचल लाईफ/पंकज सीबी मिश्रा
जौनपुर। जलालपुर : जनपद के थानाक्षेत्र जलालपुर के पराऊगंज स्थित कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में मंगलवार 2 सितम्बर को ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जिसमें जन स्वास्थ्य केंद्र रेहटी जलालपुर की मेडिकल टीम ने गरीब असहाय लोगो के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें उचित चिक्तिसिय परामर्श और दवाएं दी। यह स्वास्थ्य शिविर महाविद्यालय के वाचनालय सभागार में जैवप्रौद्योगिकी और प्राणी विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता कुटीर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो राघवेन्द्र पांडे ने की जबकि कार्यक्रम के कन्वेनर डॉ श्रीनिवास तिवारी रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट योगदान कार्यक्रम को- कन्वेनर रविकास मौर्य, स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर द्वय डॉ हेमंत यादव और डॉ नंदनी जायसवाल, एएनएम रीमा और सुरेश कुमार का रहा । जबकि संचालन डॉ एन पी मिश्र ने किया।
स्वास्थ्य शिविर में आए बनवासी बस्ती के महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याएं डॉ नंदनी द्वारा सुनी गई और उन्हें निःशुल्क दवा वितरित की गई जबकि शिविर में आए पुरुषों की समस्याएं डॉ हेमंत यादव ने सुनी और बताया कि अधिकांश लोग घुटने के दर्द, कमर दर्द और खुजली से परेशान दिखे जिन्हें उचित परामर्श और दवाएं मेडिकल टीम की ओर से दी गई। स्वास्थ्य शिविर में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय एनसीसी के प्रमुख डॉ चित्रसेन गुप्ता और अतिथि के रूप में रिसर्च स्कॉलर पंकज कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।
पूरे कार्यक्रम में विभिन्न स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच, रक्त समूह जांच इत्यादि सहित विटामिन और कैल्शियम जैसी दवाओं का भी वितरण हुआ। धन्यवाद ज्ञापन डॉ एसएनतिवारी विभागाध्यक्ष जैव प्रौद्योगिकी द्वारा किया गया। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। इस अवसर पर डॉ संजय यादव, डॉ अवनीश दुबे, डॉ शीला यादव, अनुपमा पांडे, पूजा मिश्रा, अनामिका शुक्ला सहित कॉलेज से जुड़े अनेक वालंटियर मौजूद रहे।