पुलिस ने शव को कब्जे में लिया शिनाख्त नहीं हो पाई
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अतरही गांव में गुरुवार को अपराहन कुएं से युवक की लाश मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और उसका शिनाख्त करने में जुटी रही, काफी प्रयास के बाद देर शाम तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
जानकारी के अनुसार अतरही गांव में सुनसान स्थान पर एक कुआं है और गुरुवार को अपराहन खेत की सिंचाई के लिए कुछ ग्रामीण कुए के पास गए तो देखे उसमें एक युवक की लाश उतराई थी । जिसकी सूचना ग्रामीणों दी । वहां के ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंच गई और जेसीबी मशीन से युवक के शव को निकलवाया,मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष आकी गई है । मृतक के शव से दुर्गंध उठने लगी थी, शरीर पूरी तरह से फूल गया था और देखने में प्रतीत हो रहा था कि यह तीन चार दिन के पहले की घटना होगी युवक के शरीर पर शर्ट जींस के पेंट जैकेट और गले में सोने की चेन थी। शव को कब्जे में लेकर पहले तो ग्रामीणों से शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन देर शाम तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोगों की आशंका यह है की हत्या करके शव को कुए मे फेका गया है। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि कुएं में गिर गया होगा, जिससे इसकी मौत हुई होगी।