जौनपुर। नगर क्षेत्र के मोहल्ला मरदानपुर स्टेशन रोड निवासी विवेक कुमार जायसवाल पुत्र जितेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा 29 जुलाई 2024 को जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र सौपते हुए यह दर्शाया कि उनका एक किता मकान मोहल्ला शहाबुद्दीनपुर मकान सं०155 भंडारी रेलवे स्टेशन के ठीक सामने है जो कि काफी पूराना होने के कारण जर्जर हो चुका है जिसके जर्जर होने की पुष्टी पी.डब्ल्यू.डी. विभाग व नगर पालिका व नगर मजिस्ट्रेट द्वारा किया जा चुका है कि मकान किसी भी समय गिर सकता है। लेकिन उसमें अवैध ढंग से रह रहे लोग उक्त जर्जर भवन को खाली नही कर रहे है। वर्तमान समय बरसात का मौसम भी है और तो और सावन के पवित्र माह में बोल बम जाने के लिए कावरियों का भारी जत्था उक्त जर्जर भवन के आज पास से गुजरता हैं जहाँ काफी श्रच्लुओं की भीड़ एकत्रित रहती है। कभी कभी तो तेज ध्वनि में डी०जे० साउण्ड बजता है जिसके कारण उक्त जर्जर भवन में कम्पन्न की स्थिति भी महसूस होती हैं। ऐसी दशा में उक्त जर्जर भवन कभी भी किसी भी समय गिर सकता है जिसके कारण कही भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी हुई है। उक्त जर्जर भवन में रह रहे लोग व सैकड़ो राहगीर श्रच्लुओं की जान माल का खतरा बना हुआ है। भवन स्वामी ने जिलाधिकारी को दिए गये प्रार्थना पत्र में यह दर्शाया है कि मौके पर सक्षम अधिकारी से जांच कराकर मकान गिरवाने की कृपा करें, ताकि भविष्य में कोई बड़ी अनहोनी या दुर्घटना से बचा जा सके।
Related Posts
मुंबई पहुंचने पर जेपी नड्डा का कृपाशंकर सिंह ने किया स्वागत
- AdminMS
- February 21, 2024
- 0
नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष आवारा पशु की चपेट में आए, हुए घायल
- AdminMS
- September 30, 2024
- 0