जनसुनवाई में उमड़े ग्रामीण, सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
गाज़ीपुर। भांवरकोल (शेरपुर कलां)। शेरपुर कलां स्थित पशुपतिनाथ महाविद्यालय परिसर शनिवार को जन समस्याओं की खुली चौपाल का साक्षी बना, जहां शासन की योजनाओं और समाधान की उम्मीद लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने शिरकत की।
जनचौपाल का आयोजन समाजसेवी अमरनाथ राय की अगुवाई में किया गया, जिसमें जिला स्तर के कई अधिकारी — जिला समाज कल्याण अधिकारी राम विलास यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी पारसनाथ यादव सहित अन्य प्रशासनिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
चौपाल में लाभार्थियों द्वारा बड़ी संख्या में आवेदन जमा किए गए, जिनमें से कई का मौके पर ही समाधान किया गया। साथ ही अधिकारियों ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी, जिससे उपस्थित ग्रामीण लाभान्वित हो सकें।
कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी श्रीराम राय कमलेश ने किया। उन्होंने कहा, “ऐसे आयोजनों से ग्रामीणों की भागीदारी और विश्वास दोनों बढ़ते हैं। अगर समय-समय पर ऐसी चौपालें आयोजित होती रहें, तो शेरपुर के अष्ट शहीदों का सपना भी साकार होगा।”
जनचौपाल में सकारात्मक माहौल के बीच प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित हुआ, जो स्थानीय समस्याओं के स्थायी समाधान की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।