देशभक्ति से सराबोर हुआ विद्यालय प्रांगण
राजसमंद। जिला मुख्यालय स्थित सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में सोमवार को देशभक्ति और सृजनशीलता का अद्भुत संगम देखने को मिला। कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित रंगोली प्रतियोगिता का विषय था – हाल ही में भारतीय सेना द्वारा किया गया “ऑपरेशन सिंदूर : भारत झुकेगा नहीं।”
प्रधानाचार्य फादर जॉनी मैथ्यू ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना और भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान प्रकट करना था। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने विश्व पटल पर अपनी वीरता का परिचय देकर देश को गौरवान्वित किया है, और यही संदेश विद्यार्थियों ने अपनी रंगोलियों में उकेरा।
प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के चारों हाउस के दलों ने अपनी-अपनी सृजनात्मकता का परिचय देते हुए ऑपरेशन सिंदूर के विभिन्न पहलुओं को रंगों के माध्यम से जीवंत कर दिया। एक घंटे तक चले इस मुकाबले में हर टीम के 10-10 विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।
निर्णायक मंडल द्वारा परिणाम घोषित किए जाने पर ऑरेंज हाउस ने प्रथम स्थान हासिल किया, रेड हाउस द्वितीय और ब्ल्यू हाउस तृतीय स्थान पर रहे।
राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत रंगोलियों ने न सिर्फ विद्यार्थियों बल्कि दर्शकों के हृदय को भी छू लिया। विद्यालय परिसर घंटों तक देशभक्ति के नारों और जयकारों से गूंजता रहा।