सब्जी लदी पिकअ ने बाइक सवार दो युवक को मारी टक्कर

Share

जौनपुर। धर्मापुर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गजना के निकट पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गये। दोनों घायल युवकों को स्थानीय लोगों द्वारा जिला अस्पताल पहुँचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदवक निवासी अजय गौतम एवं रूपेश अपनी बाइक से रविवार को शहर की तरफ किसी कार्य से आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रविवार की दोपहर लगभग 2 बजे जैसे ही बाइक सवार जौनपुर-केराकत हाईवे स्थित ग्राम गजना निकट पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार सब्जी लदी अज्ञात पिकअप ने बाइक में सामने से टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही बाइक चला रहे अजय एवं रूपेश निवासी चंदवक दूर सड़क पर जा गिरे। घटना के फलस्वरुप अजय व रूपेश गंभीर रूप से घायल हो गये। अजय का सिर फट गया तथा रुपेश के पैर में चोट आई। स्थानीय लोगों ने उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं घटना के बाद पिकअप चालक वाहन सहित फरार हो गया। थानाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं है, फिर भी घायल युवकों के परिजनों द्वारा तहरीर दी जाएगी तो अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!