वितरण जिलाधिकारी विशाल सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने किया
जिलाधिकारी विशाल सिंह ने रेडक्रॉस सोसाइटी भदोही के कार्यों की प्रशंसा
भदोही में टीबी मुक्त भारत के अंतर्गत आज पोषण पोटली का वितरण
संकल्प शक्ति और दवा के नियमित सेवन से इस रोग से मुक्ति प्राप्त हो सकती है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने कहा कि शासन द्वारा दिए जा रहे धन का भी उपयोग पोषण आहार
धनंजय राय ब्यूरो/ पूर्वांचल लाईफ
भदोही। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भदोही शाखा द्वारा प्रधानमंत्री के टी बी मुक्त भारत अभियान एवं मुख्यमंत्री के 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत 50 टी बी मरीजों को पोषण आहार का वितरण जिलाधिकारी विशाल सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने किया। विशाल सिंह ने रेडक्रॉस सोसाइटी भदोही के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी जन सामान्य तक पहुंच कर सेवा कार्य कर रहा है। रेड क्रॉस द्वारा टी बी मुक्त भारत के अंतर्गत आज पोषण पोटली का वितरण किया गया। शासन की योजनाओं को सामान्य जन तक पहुंचाने और सफल बनाने में रेडक्रॉस भदोही का प्रयास सराहनीय है। जनपद को क्षय रोग से मुक्त करने के लिए कार्य किया जा रहे हैं। क्षय रोग अब असाध्य रोग नहीं है। संकल्प शक्ति और दवा के नियमित सेवन से इस रोग से मुक्ति प्राप्त हो सकती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने कहा कि शासन द्वारा दिए जा रहे धन का भी उपयोग पोषण आहार के करने में करना चाहिए दवा का नियमित सेवन मरिज करें। जनपद को क्षय रोग से मुक्त करने का अभियान चल रहा है। डॉक्टर रतीश पाठक ने मरीजों को आवश्यक निर्देश प्रदान किया। सचिव डॉ भारतेन्दु द्विवेदी ने जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर रेडक्रॉस के सदस्य अरविंद भट्टाचार्य, अब्दुल वाहिद अंसारी, रमेश चंद्र त्रिपाठी, डॉक्टर के पी मिश्रा, सूचना अधिकारी पंकज कुमार, आलोक गुप्ता, एम आई खान, सरफराज, डॉ आर एन सिंह, डॉ राजेश कुमार, अभय श्रीवास्तव, मुकेश शुक्ला आदि उपस्थित थे।