जौनपुर। रामपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के बनीडी ग्रामसभा स्थित मौर्य ईंट भट्ठे के पास शरारती तत्वों ने सोमवार की रात डॉ. भीमराव अंबेडकर और महात्मा गौतम बुद्ध की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में आक्रोश फैल गया और भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधानी चुनाव के नजदीक आते ही इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है, जिससे समाज में तनाव पैदा हो सके। लोगों का कहना है कि दोषियों को कड़ी कार्रवाई के तहत जेल भेजा जाए ताकि भविष्य में ऐसी हरकतें दोबारा न हो सकें।
महिला-पुरुषों की भीड़ ने एक सुर में प्रशासन से मांग की कि घटना को अंजाम देने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी हो। ग्रामीणों ने रामपुर थाना अध्यक्ष से कहा कि यदि समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए, तो क्षेत्र में शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।