जौनपुर। चंदवक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज विकास डोभी कार्यालय परिसर में खण्ड विकास अधिकारी अस्मिता सेन के नेतृत्व मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह शामिल हुए और योग किया। वही खण्ड विकास अधिकारी अस्मिता सेन ने कहा की योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है और ये हमारे मन और चित्त को स्वस्थ रखने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर आज पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जा रहा है उन्होंने कहा की हम अपने साथ साथ लोगों को भी योग के प्रति जागरूक करें। ताकि हमारा सशक्त भारत और स्वस्थ भारत का जो संकल्प है उसे पूरा कर सकें। वहीं मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह ने कहा आज लोगो के आम जीवन मे योग का अत्यधिक महत्व होना बताया है। इस मौके पर खण्ड अधिकारी के साथ साथ विकास अधिकारी कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
डोभी ब्लाक परिसर मे मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस
