जौनपुर। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के संरक्षक एवं सरस्वती बाल विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य पं. श्रीराम लखन पांडे के निधन पर मंगलवार को राजा श्री कृष्णदत्त इंटर कॉलेज के सभागार में शोकसभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता परिषद के जौनपुर अध्यक्ष डॉ. संजय चौबे ने की। उन्होंने पांडे जी के व्यक्तित्व और कार्यों को याद करते हुए कहा कि वे शिक्षा जगत के सच्चे साधक थे। उनका जीवन सदैव अनुशासन, सरलता और मृदुभाषिता से परिपूर्ण रहा। वे न केवल एक आदर्श शिक्षक थे, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत भी रहेंगे।
इस अवसर पर महामंत्री रविंद्र नाथ शर्मा, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. दिनेश यादव, डॉ. देवेंद्र नाथ पांडे, डॉ. शंकराचार्य तिवारी सहित परिषद के अनेक पदाधिकारी और जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे। अशोक तिवारी, अंजनी श्रीवास्तव, प्रेमचंद, रमेशचंद्र, संजय सिंह, राजमणि, सत्य प्रकाश सिंह, आनंद तिवारी व सूरज कुमार समेत सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित जनों ने संकल्प लिया कि शिक्षा के क्षेत्र में पांडे जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।