श्री गिरिजा शरण इंटर कॉलेज मुर्खा डोभी में प्रबंधन कक्ष का लोकार्पण

Share

संवाददाता आनन्द कुमार
जौनपुर चन्दवक।
श्री गिरिजा शरण इंटर कॉलेज मुर्खा डोभी में मंगलवार को नव निर्मित प्रबंधन कक्ष का लोकार्पण धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष डॉ. नरसिंह बहादुर सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चन्दवक की प्रबंधक श्रीमती मीरा सिंह और डोभी खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह पटेल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस दौरान प्रबंध समिति के सदस्य धर्मेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य शैलेश कुमार सिंह, उप-प्रधानाचार्य कृपा शंकर सिंह सहित समस्त शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

प्रधानाचार्य शैलेश कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला पहनाकर किया तथा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम स्थल पर छात्र-छात्राओं और स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता ने समारोह को और भव्य बना दिया।

नवीन प्रबंधन कक्ष के उद्घाटन से विद्यालय परिवार में उत्साह का माहौल रहा और सभी ने इसे शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!