कुलपति वंदना सिंह के नेतृत्व में पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने रचा नया इतिहास

Share

दो वर्ष पूरे होने पर हुआ भव्य सम्मान समारोह

जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का सोमवार का दिन उत्सव और उल्लास से भर गया। अवसर था- विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह के सफल कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने का। इस खास मौके पर आर्यभट्ट सभागार में एक गरिमामयी सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय परिवार ने कविता, गीत और स्नेहिल शब्दों के माध्यम से कुलपति का अभिनंदन किया।

समारोह में भावुक क्षण तब आए जब कुलपति ने अपने संबोधन में कहा- “मेरी प्राथमिकता हमेशा विद्यार्थी रहे हैं। कक्षाओं का नियमित संचालन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। विश्वविद्यालय की हर सफलता सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि पूरे विश्वविद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।”

नेताओं और शिक्षकों ने रखे विचार:

कुलसचिव डॉ. विनोद सिंह ने कहा कि निरंतर प्रगति का मूल कारण विश्वविद्यालय को मिला मजबूत और दूरदर्शी नेतृत्व है।

वित्त अधिकारी आत्मप्रकाश धर द्विवेदी ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि, “ऐसे शिक्षण संस्थान में सेवा करना मेरे लिए गौरव की बात है। कुलपति के हर मिशन को हम पूरी निष्ठा से पूरा करेंगे।”

प्रो. मानस पांडेय ने कहा कि कुशल नेतृत्व के कारण विश्वविद्यालय लगातार नई उपलब्धियां अर्जित कर रहा है।

डॉ. विजय सिंह (पूर्व अध्यक्ष, पीयू शिक्षक संघ) ने कहा कि कुलपति जी के प्रयासों से विश्वविद्यालय की साख और गरिमा बढ़ी है। आज यहां प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रहती है।

डॉ. राहुल सिंह ने कहा कि शिक्षा में नवाचार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और समय से परिणाम घोषित करने की परंपरा ने विश्वविद्यालय का माहौल पूरी तरह बदल दिया है।

कर्मचारी संघ के महामंत्री रमेश यादव ने कहा कि कुलपति के नेतृत्व में समाज में विश्वविद्यालय की सकारात्मक छवि और विश्वास का वातावरण बना है।

विशेष आकर्षण:
समारोह के दौरान कुलपति के कार्यकाल की उपलब्धियों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई, जिसने उपस्थित लोगों को विश्वविद्यालय की प्रगति यात्रा से परिचित कराया।

भव्य उपस्थिति:
कार्यक्रम का संचालन प्रो. मनोज मिश्र ने किया। सभागार में प्रो. एस.के. पाठक, प्रो. राजेश सिंह, प्रो. प्रमोद यादव, उपकुलसचिव अमृतलाल, बबीता सिंह, अजीत सिंह सहित विश्वविद्यालय के सभी संकायों के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर कुलपति को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!