पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में 1 अप्रैल को अटेवा जौनपुर मनाएगा ब्लैक डे – इंदु प्रकाश यादव

Share

पत्रकार अनवर हुसैन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल 2005 को पुरानी पेंशन बंद कर नई पेंशन व्यवस्था लागू की गई थी इस व्यवस्था के लागू होने से शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों को बहुत बड़ा आघात लगा था।यह व्यवस्था शिक्षकों,कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए काले कानून की तरह है ।अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के निर्देशन में प्रतिवर्ष 1 अप्रैल को प्रदेश के सभी शिक्षक , कर्मचारी काला दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। अटेवा जौनपुर के जिला महामंत्री इंदु प्रकाश यादव ने बताया कि इस वर्ष भी 1 अप्रैल को सभी शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी अपने -अपने कार्य स्थलों पर या जहां भी रहे बांह में काली पट्टी बांध करके एनपीएस रूपी काले कानून का विरोध दर्ज कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!