जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार को समाज सेवा और मानवता की प्रतीक मदर टेरेसा की जयंती श्रद्धा और भावनाओं के साथ मनाई गई। राष्ट्रीय सेवा योजना भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
इस अवसर पर एनएसएस के समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव ने कहा कि मदर टेरेसा का सम्पूर्ण जीवन त्याग, करुणा और निस्वार्थ सेवा का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की सेवा कर मानवता को नई दिशा दी।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि गरीब, असहाय और पीड़ितों की सेवा ही मदर टेरेसा का जीवन संदेश है, जो हर व्यक्ति को संवेदनशील और मानवीय दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करता है।
कार्यक्रम में डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. अवधेश कुमार मौर्य, डॉ. शशिकांत यादव, सतीश कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।