जौनपुर। नगर क्षेत्र की गलियों और मोहल्लों में दिनों–रात घूम रहे छुट्टा पशु अब लोगों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं। खासकर मोहल्ला ईशापुर में स्थिति बेहद भयावह हो चुकी है, जहां आए दिन छुट्टा पशु बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहे हैं। कई लोग अब तक इनके हमले से घायल हो चुके हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि छुट्टा पशु न सिर्फ राहगीरों पर हमला करते हैं बल्कि गलियों में खड़ी गाड़ियों व दुकानों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। शाम होते ही इनका झुंड गलियों में घूमता है जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस गंभीर समस्या को लेकर सम्बंधित विभाग आंख मूंदे बैठा है। नगर निगम की अनदेखी और लापरवाही के चलते हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।
ईशापुर मोहल्ले के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अविलंब प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि छुट्टा पशुओं के आतंक से निजात मिल सके और लोग चैन की सांस ले सकें।