चंदवक संवाददाता राजू यादव
चंदवक स्थानीय क्षेत्र के पुरानी बाजार से लेकर गांव तक पानी का सप्लाई नहीं हो पा रही है जल निगम का पानी ना आने से क्षेत्र में काफी परेशानीय हो रहा ।
जहाँ एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जल शक्ति परियोजना मिशन चलाकर जगह जगह पानी का टंकी बनाकर बाजार से लेकर गाँव गांव तक पाईप बिछाकर पानी के सप्लाई को पहुचाने का काम कर रही वही चंदवक बाजार के समीप जो पुराना जल निगम के टंकी हैं जो हरदासीपुर गांव के समीप स्थित हैं जो करीब पांच से सात दिन से पानी के सप्लाई का आवागमन बिल्कुल बंद पढा़ हुआ हैं इसको लेकर क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है क्षेत्र में जल निगम के पानी के ना आने से ग्रामीणों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा।