डा. अजीम की टीम ने लहराया क्रिकेट टूर्नामेंट में परचम

Share

पूर्वांचल लाईफ जौनपुर

शाहगंज, सामाजिक सरोकार और व्यक्तित्व विकास की अंतरराष्ट्रीय संस्था जेसीआई की स्थानीय इकाई जेसीआई शाहगंज संस्कार द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। चार टीमों के बीच हुए कड़े मुकाबले में डा. अजीम खान की टीम अजीम डायग्नोस्टिक अपना परचम लहराया।इराकियाना मोहल्ला स्थित महताब अहमद के मैदान में आयोजित टूर्नामेंट में अबदुल्ला एकेडमी की टीम फहीम खान की कप्तानी में शील्ड इलेवन की टीम विनायक की कप्तानी में उतरी।जिसमें सात विकेट से अबदुल्ला एकेडमी ने मैच अपने नाम किया। दूसरा मैच अजीम डायग्नोस्टिक बनाम एराकियाना सपोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया। जिसमें एराकियाना सपोर्टिंग क्लब को 17 रनों से मात देते हुए अजीम डायग्नोस्टिक ने मैच अपने नाम किया। फाइनल मुकाबला अजीम डायग्नॉस्टिक बनाम अबदुल्ला एकेडमी के बीच हुआ। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अबदुल्ला एकेडमी ने 54 रनों का लक्ष्य दिया। आठ ओवर के फाइनल मुकाबले में अजीम डायग्नोस्टिक ने चार विकेट खोकर मैच अपने नाम किया।बतौर मुख्य अतिथि संस्था के मंडल उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने खिलाडियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। डा. अजीम खान 30 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे, तीन विकेट लेकर 36 रन का योगदान देने वाले खिलाड़ी अवधेश यादव मैन ऑफ द सीरीज से नवाजे गए। फुजैल अहमद और अब्दुर्रहमान एम्पायर की भूमिका में रहे।स्कोरर की भूमिका सचिन और कमेंट्री मो. हामिद ने की। इस मौके पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष जेसी एखलाक खान, मो. सरफराज, डा. नदीम खान, मिन्हाज एराकी, विनायक गुप्ता समेत भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!